औरैया: जनपद के होटल अमरदीप में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं ने हुँकार भरी,वहीं युवाओं के बारें में बात करें तो युवा शब्द अक्सर जीवंतता, खुशी,उत्साह और जुनून के साथ जुड़ा हुआ है,वे नई चीजें सीखने और दुनिया को अपने दम पर बदल देने का माद्दा रखते हैं,आज के युवाओं पर ऊर्जा उच्च हैं और कठिन परिस्थितियों में भी डगमगाते नहीं है,इन्हीं सब को देखते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह द्वारा युवाओं को संबल देने के लिये युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम शहबदिया के युवा समाजसेवी मंजीत सिंह सिसौदिया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह का सम्मान करते हुये स्मृति चिन्ह (राम दरबार) प्रदान किया। इस दौरान औरैया टाइम्स की टीम भी मौजूद रही जिनमें से अनुज प्रताप सिंह व शिवा राणा उपस्थित रहे।