औरैया: जनपद में आयोजित युवा सम्मेलन ने ज़िले के राजनीतिक विश्लेषकों की नींद उड़ा दी,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के तत्वावधान में होटल अमरदीप में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस सम्मेलन में युवाओं की उपस्थिति ने सम्मेलन को सफल बना दिया,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के बेटे कर्मवीर सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुये कहा कि अगर आप लोगों का पसीना बहा तो हम उसकी कीमत अपने खून से चुकायेंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा कि युवाओं का जोश ही सब बदल सकता है,युवा जब अंगड़ाई लेता है तो देश की राजनीति का भी तख्तापलट जाता है। साथ ही साथ युवा सम्मेलन में आये सभी आगंतुकों का आभार दीपू सिंह व उनके पुत्र कर्मवीर सिंह(वीर) ने व्यक्त किया व कंधे से कंधा मिलाकर सबसे साथ मिलकर चलने की अपील की। इस दौरान औरैया टाइम्स की टीम भी उपस्थित रही और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया औरैया टाइम्स टीम की ओर से अनुज प्रताप सिंह,शिवा सिंह सिसौदिया उपस्थित रहे।
युवा सम्मेलन: तुम्हारे पसीने की कीमत मैं अपने खून से चुकाउंगा

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment