लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को इस माह मुफ्त राशन के साथ मुफ्त बैग देने का निर्णय लिया है। इस माह लाभार्थियों को राशन की दुकान पर थैला लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हे वहां मुफ्त में राशन के लिए थैला योगी सरकार उपलब्ध करवाएगी। जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर राशन के साथ मुफ्त बैग जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाभार्थियों को दिए जायेंगे।
यूपी में मुफ्त राशन के साथ मुफ्त बैग
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिए हैं,जिसमे बताया गया है कि खाद्य एवं रसद विभाग को बैग की उपलब्धता सूचना विभाग के द्वारा प्रदान की जा रही है।प्रदेश के सभी जनपदों में बैग की आपूर्ति जिलापूर्ति अधिकारियों व जिला सूचना अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की जा रही है। दोनो अधिकारियों की यह भी जिम्मेदारी होगी कि जनपद में राशन की प्रत्येक दुकान पर मुफ्त राशन के साथ मुफ्त बैग प्रभारी मंत्री,सांसद,विधायक एव अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथो से लाभार्थी को प्रदान किए जाएं। जारी पत्र में एक और अहम बात कही गई है कि सभी जिलाधिकारी यह कार्य करवाने के लिए किसी अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करें जो मुफ्त बैग वितरण की वास्तविक स्तिथि से शासन को अवगत कराएँगे।