रिपोर्ट- आयुष गुप्ता ,औरैया- जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पौधे रोपकर मनाया गया। जगह जगह वृहद वृक्षारोपण का आयोजन हुआ। स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा विद्यालयों में पौधे रोपे गए। एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता ने की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं, पेड़-पौधों से हम सभी को प्राणवायु प्राप्त होती है, पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राहुल द्विवेदी ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं। तिलक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अव कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, समूचे विश्व में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं। जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है, इस विषय पर जन जागरूकता अभियान के साथ बहुत ही गंभीरता से चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि प्राणवायु से मानव जीवन की रक्षा, प्रकृति के श्रृंगार व उसके अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए अपने बुजुर्गों की स्मृतियों को संजोने, विवाह की वर्षगांठ व अपने बच्चों के जन्मदिवस के अवसर पर लोगों से एक-एक पौधारोपण करने की अपील की।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना तट की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के अंतर्गत जीवनधारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत समिति के समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, ईदगाह, महाविद्यालयों, पार्को, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर पौधारोपण अभियान अनवरत जारी रहेगा।
दिवंगत विधायक रमेश दिवाकर की मधुर स्मृति में यमुना तट पर हुआ पौधारोपण
कोरोना काल में दिवंगत हुए सदर विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की मधुर स्मृति में यमुना तट पर ट्री गार्ड लगाकर सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पीपल और बरगद के कई पौधों का पौधारोपण कर जीवनधारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में पूर्वांचल बैंक से सेवानिवृत्त वित्त अधिकारी राकेश गुप्ता, उपेंद्र नाथ मिश्रा, हर्ष गुप्ता, राहुल द्विवेदी, आनन्द गुप्ता डाबर व हिमांशु चतुर्वेदी ने जीवनधारा पौधारोपण अभियान को गति प्रदान करते हुए समिति को 11-11 पौधे भेंट किए। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस परिहार, मनीष पुरवार (हीरू), हरमिंदर सिंह कोहली, सभासद छैया त्रिपाठी, ग्राम प्रधान कस्बा खानपुर मो.शफीक खान, हिमांशु चतुर्वेदी, राम अवतार निषाद, कपिल गुप्ता, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पत्रकार अभिषेक गोयल, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, आदित्य पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, रज्जन बाल्मीकि आदि सदस्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम जैतापुर में स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल में प्रधानाध्यापक विशाल पोरवाल ने शिक्षक स्टाफ के साथ पौधे लगाए और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभिषेक यादव मौजूद रहे।