दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही थी जिसके चलते जगह जगह पर जल भराव हो गया था और ट्रैफिक व्यवस्था भी घंटो बाधित देखने को मिली,लोग घंटों जाम में फंसे रहें। इसी बीच द्वारका से एक ऐसी घटना सामने निकल के आई जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां,बात ही कुछ ऐसी है दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 में सड़क धसने से एक कार उसमे समा गई जिसे देखकर भरी जनसैलाब इकट्ठा हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था घंटों तक बाधित रही। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चार के जमीन में धंसने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जिसके कारण वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात जवान अश्वनी कुमार की बताई जा रही है।अश्वनी कुमार अपने दोस्तों से मिलकर वापस लौट रहे थे तभी अचानक रास्ते में सड़क धसने से उनकी कार जमीन में समा गई। इस दौरान वह कार में अकेले ही थे।अश्वनी कुमार ने किसी तरीके से अपने आप को बचाया और कार से बाहर निकलकर गढ्ढे में धंसी कार को बाहर निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की क्रेन मशीन मौके पर पहुंची और कड़ी मशशक्त के बाद क्रेन की मदद से कार को गढ्ढे से बाहर निकाला गया। कार के बाहर निकलने के बाद लोगो को जाम से निजात मिली और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से सक्रिय हो पाई।