India vs Australia 2020: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।साथ ही साथ टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। स्मरण रहे जनवरी-फरवरी माह में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवियों ने 3-0 से हराया था।
केनबरा के मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड नही है अच्छा
कैनबरा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक चार मैच खेले और चारों मुकाबले जीते हैं। वहीं भारतीय टीम ने यँहा अब तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उसे हार का मुँह देखना पड़ा। सीरीज का पहला मैच जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजो का लय में आना जरूरी है।
रोहित शर्मा की खल रही कमी,ओपनर बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
गत दोनो एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को शुरुआत तो अच्छी मिल रही है ,लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा है। निश्चित तौर पर सीनियर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी टीम को प्रेशर में डाल रही है।
वॉर्नर-कमिंस आगामी मैच में नही होंगे टीम का हिस्सा ,भारत के लिए मौका
चोट की वजह से डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। और पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है। लिहाजा भारत के पास मैच जीतने का अच्छा मौका होगा। भारतीय गेंदबाज पिछले 5 मुकाबलो के पावर-प्ले के दौरान कोई भी विकेट निकाल पाने में फिसड्डी साबित हुए हैं।
कोहली बना सकते हैं एक और रिकॉर्ड
भारत यह सीरीज हार चुका है, लेकिन तीसरे वनडे मैच में कोहली के पास एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। कोहली यदि इस मैच में शतक बना देते हैं तो वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल कोहली एवं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 41-41 अंतरराष्ट्रीय शतक वन डे मैचो में दर्ज हैं।
भारतीय गेंदबाजो को निकालने होंगे शुरुआती विकेट
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एवं स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इस सीरीज में प्रभावित नही किया और विकेट के लिए तरसते दिखे।सीरीज में वापसी करने के लिए इन दोनों गेंदबाजो का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।
मैच का लाइव प्रसारण
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला के मैचो का लाइव प्रसारण Sony Sports Network पर देख सकते है। अंग्रेजी में कमेंट्री सुनने के लिए आप SONY SIX और SONY TEN 1 पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री सुनने के लिए आप SONY TEN 3 पर लाइव मैच देख सकते हैं।
कँहा देखे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एकदिवसीय मैचो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv app पर देख सकते हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
कैनबरा में सामान्य रूप से आसमान साफ रहता है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकती है।