औरैया- श्री सुनील कुमार वर्मा जी को जब से औरैया जनपद के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है,वे बखूफी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और निरंतर ही जनपदवासियों के लिए हर्ष का विषय बने हुए हैं। वर्मा जी ने जिस तरीके से कोरोनाकाल में व्यवस्थाओं का प्रबंध किया वो वास्तव में प्रशंसनीय है । कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान ABP News के DM E-Conclave में भाग लेते हुए औरैया की COVID Facility में पर्याप्त बेड, doctors और oxygen की उपलब्धता, मरीज़ों की संख्या आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी सुनील कुमार वर्मा जी द्वारा साझा की गई थी और जल्द ही औरैया जीतेगा, कोरोना हारेगा जैसा दृढ संकल्प उनके द्वारा व्यक्त किया गया था। उनके इन्ही दृढ संकल्पित प्रयासों से आकर्षित होकर ” वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड-World Book of Record ” , लंदन(London) द्वारा कोरोना(Corona) महामारी की द्वितीय लहर(Second Wave) में WHO मानकों के अनुसार बेहतर प्रबन्धन एवं जनहित में कार्य करने के लिए जनपद औरैया के जिलाधिकारी को “Certificate of Commitment ” सम्मान से सम्मानित किया गया। Wilhelm Jezler(Head of Europe) की तरफ से यह सम्मान ” World Book of Records ” के प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार(UP head) द्वारा दिया गया । पहली बार इस सम्मान से किसी जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया है । कोरोना की द्वितीय लहर के दौरान औरैया(Auraiya) में मृत्यु दर कम रही , ऑक्सीजन एवं अन्य सहयोगी उपकरणों की निरन्तरता बनाए रखी गई तथा मरीजों के परिजन हेतु ” निःशुल्क सेवा शिविर ” भी चलाया गया । जिलाधिकारी द्वारा किये गये इन प्रयासों द्वारा ही औरैया जनपद ने कोरोना से लड़ाई में विजय प्राप्त की।
जिलाधिकारी जी का समर्पित भाव
“यह सम्मान औरैया की जनता , कोरोना योद्धा डॉक्टरों , प्रशासनिक अधिकारियों , ऑक्सीजन मैनेजमेंट करने वाले श्री राघव जी तथा जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं को समर्पित है”- श्री सुनील कुमार वर्मा (जिलाधिकारी,औरैया )
कोरोना योद्धाओं के लिए “औरैया रत्न”
“जिन्होंने विषम परिस्थितियों में प्रशासन का साथ दिया । जल्द ही कोरोना महामारी प्रबन्धन में कार्य करने वाले डॉक्टरों , प्रशासनिक अधिकारियों तथा उद्यमियों को ” औरैया रत्न ” से सम्मानित किया जाएगा”- श्री सुनील कुमार वर्मा (जिलाधिकारी,औरैया )