उत्तर प्रदेश : योगी सरकार में कबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिए हैं की ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्यास्त से सूर्योदय तक अर्थात रातभर निर्बाध आपूर्ति मिले जिससे ग्रामीणों को प्रकाश सम्बन्धी कोई समस्या न हों | उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता को सस्ती एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है ।
हालही में प्रदेश उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधुत आपूर्ति व्यवस्था को देखते हुए कुछ ट्वीट किये है :
उन्होंने अपने इस ट्वीट में UPPCL को निर्देश दिया है कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। सूर्यास्त से सूर्योदय तक ग्रामीण क्षेत्रों को भरपूर और निर्बाध आपूर्ति मिले ।
इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड(UPPCL) को निर्देश देते हुए कहा कि-विद्युत विभाग 90 हज़ार करोड़ रुपये के घाटे में है। शहर में 30% और गांव में 75% लोग बिल का भुगतान नहीं करते। सही बिल-समय पर बिल दे, जिससे उपभोक्ता सस्ती और निर्बाध बिजली के लिये समय पर भुगतान कर सकें।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को निर्देश देते हुए कहा कि -3 महीने तक के बकायेदारों के डिस्कनेक्शन नहीं, डोर नॉक करें।’ सस्ती और निर्बाध बिजली के लिए जरूरी है कि उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल दे और उपभोक्ता समय से बिल जमा करें ।