India vs Australia 2020-21:भारत का आगामी दौरा ऑस्ट्रेलिया से 27 नवंबर से शुरू होने वाला है।भारत इस दौरे में तीन T-20 और 3 वन डे मैंचो की श्रृंखला खेलेगी।इसके बाद 4 टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।सीरीज की शुरुआत पहले वन डे मैच से (27 नवंबर को सिडनी में) होगी।दूसरा वन डे मैच भी 29 नवंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा,एवं सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे मैच 2 दिसम्बर को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा।
वन डे सीरीज़ के समापन के तुरंत बाद 4 दिसम्बर से T-20 मैचों का आगाज होगा।
पहला T-20 मैच कैनबरा में ,दूसरा और आखिरी T-20 मैच क्रमशः 6 दिसम्बर और 8 दिसम्बर को सिडनी के मैदानों में खेले जाएंगे।पहली बार इन दोनों देशों के बीच डे- नाईट टेस्ट का भी आयोजन होगा जो कि टेस्ट सीरीज का पहला ही मैच होगा। यह टेस्ट मैच 17 दिसम्बर को एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा।दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा।तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम दो महीने के दौरे के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है ।कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम सिडनी पहुंचेगी,और 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेगी।हालांकि इन दिनों प्रैक्टिस की अनुमति होगी।
कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत लौटेंगे,उन्हें BCCI ने पितृत्व अवकाश अनुमति प्रदान की है।
मुंबई इंडियन्स को आईपीएल-13 फाइनल का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट मैंचों का ही हिस्सा होंगे।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल T-20 और वन डे मैंचों में अपनी टीम के लिए उपकप्तानी का भार संभालेंगे।
IPL में अच्छा प्रदर्शन कर T-20 टीम में अपनी जगह बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती चोट की वजह से लगभग बहार हो गए हैं ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे,टी-20 और टेस्ट का पूरा शेड़्यूल
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020-2021
वनडे सीरीज –
27 नवंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड समय भारत के समयानुसार- सुबह 9:10 am
29 नवंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, समय भारत के समयानुसार- सुबह 9:10 am
2 दिसंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा, समय भारत के समयानुसार- सुबह 9:10 am
टी-20 सीरीज
4 दिसंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा, भारत के समयानुसार- 1:40 pm
6 दिसंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, भारत के समयानुसार- 1:40 pm
8 दिसंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, भारत के समयानुसार- 1:40 pm
टेस्ट सीरीज
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट)ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल, भारत के समयानुसार- सुबह 9:30 am
26-30 दिसंबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच,मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, भारत के समयानुसार सुबह 5:00 am
7 जनवरी-11 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, भारत के समयानुसार सुबह- 5:00 am
15 जनवरी-19 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैचगाबा, ब्रिसबेन, भारत के समयानुसार सुबह 5:30 am