औरैया : ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) के तहत सहायल पुलिस ने एक चार वर्षीय बालिका आकृति को उसके माता-पिता से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की। आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को कन्ट्रोल रूम औरैया से सूचना मिली कि लहरापुर तिराहे पर एक बच्ची मिली है जो अपने माता-पिता से बिछड़ गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदया के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल परिवेक्षण में थानाध्यक्ष सहायल श्री अमर बहादुर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। इस टीम में उ0नि0 विकास त्रिपाठी, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, और का0 सत्यम कुमार शामिल थे।
बालिका आकृति को सकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बन गया है। आकृति के परिजनों ने सहायल पुलिस (Sahayal Police) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी बच्ची को सुरक्षित वापस लाकर उनकी बड़ी चिंता को दूर कर दिया है। जनता ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।