UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक नियुक्त करने का फैसला लिया है।ऐसे में अगर आपने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अच्छे अंकों के साथ पास की हैं और आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो यह नौकरी आप बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग ने प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों को पंचायत सचिवालय का रूप देने के चलते पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। यदि आप अभी तक बेरोजगार हैं और अपनी ही पंचायत में नौकरी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी (जारी शासनादेश के अनुसार )
पद का नाम- पंचायत सहायक (Panchayat Assistant) / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
पदों की कुल संख्या – पदों की संख्या 58,189
नौकरी का प्रकार (Job Type) – यह नौकरी पंचायत के किसी एक सदस्य को एक वर्ष के लिए संविदा पर दी जाएगी। हालांकि,नियुक्त किए गए उम्मीदवार की कार्य कुशलता को देखते हुए पंचायत समिति उसके कार्यकाल को अधिकतम 2 वर्ष के लिए बढ़ा भी सकती है।
मानदेय (Honorarium) – पंचायत सहायक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त व्यक्ति को उनके काम के बदले 6000 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां- Important Dates
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – दिनांक 2 अगस्त, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 17 अगस्त,2021
ग्राम पंचायतों तक आवेदन पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया – दिनांक 18 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक
ग्राम पंचायतों द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार करने एवं डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने की समय सीमा – दिनांक 24 अगस्त से 31 अगस्त तक
डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण कार्य – 1 सितंबर से 7 सितंबर तक
नियुक्ति पत्र जारी करने की समय सीमा – 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच
शैक्षिक योग्यता- Educational Qualification
पंचायत सहायक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को बाहरवीं पास होना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थी उसी पंचायत का निवासी होना चाहिए,जिस पंचायत के लिए उसने आवेदन किया हो।
आयु सीमा- Age Limit
इस भर्ती पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2021 तक न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आरक्षण- Reservation
जिन पंचायतों के ग्राम प्रधान जिस आरक्षित श्रेणी के तहत चुने गए हैं वहां पर उसी श्रेणी का पंचायत सहायक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किया जायेगा।
जाने कैसे मिलेगी सूचना?
पंचायत सहायक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी। यह सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय(Gram Panchayat Office) के नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर चस्पा की जायेगी। साथ ही डुग्गी पिटवाकर ग्राम पंचायत में इसकी सूचना का प्रसारण भी किया जायेगा।
कहां से मिलेंगे आवेदन पत्र?
अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र, ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) या ग्राम पंचायत सचिव (Gram Panchayat Secretary) से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी पंचायतीराज विभाग,उत्तर प्रदेश (Panchayati Raj Department, Uttar Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र (Application Form) को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आवेदन पत्र कहां होंगे जमा?
अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी। साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक अर्हता,आयु एवं जाति संबंधी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी। अभ्यर्थी अपने आवेदनपत्र को ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में जमा किए गए आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि के 7 दिन के अंदर संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपे जाएंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया?
अभ्यर्थियों द्वारा इस पद के लिए जमा किए गए सभी आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें समिति सभी अभ्यर्थियों के 10वीं व 12वीं के प्राप्तांकों के प्रतिशत औसत अंकों के आधार पर चयन हेतु मेरिट सूची तैयार करेगी। सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का नाम पहले स्थान पर और उससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा। प्रशासनिक समिति सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन करेगी।
ग्राम पंचायत,प्रशासनिक समिति द्वारा चयन किए गए अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण जिलाधिकारी (District Magistrate) की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। डीएम (DM) की अध्यक्षता में गठित समिति चयनित अभ्यर्थी की पात्रता का परीक्षण करेगी। यदि अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित की गई अर्हताओं को पूरा करता है तो समिति ग्राम पंचायत को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) जारी करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान करेगी। यदि चयनित अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित की गई अर्हताओं को पूरा नहीं करता है तो डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ग्राम पंचायत को पुनः अन्य अभ्यर्थी का चयन करने के लिए आदेश करेगी।
भर्ती सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स