रिपोर्ट – आयुष गुप्ता (छोटू)
औरैया: अजीतमल ब्लाक क्षेत्र की ग्रामपंचायत विलाबा द्वारा पन्द्रहवाॅ वित योजनान्र्गत बनाये गये पंचायत भवन का राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होने भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कराये जा रहे विकास की प्रमुख रूप चर्चा की।ग्राम पंचायत बिलावा द्वारा हाईवे के किनारे बनाये गयें पंचायत घर का लोकार्पण करने पहुची राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य ने पंचायत द्वारा बनवाये गये सचिवालय के गुणवत्ता की सराहना करते हुयेे कहा कि सरकार हमेशा किसानों की हितैसी है और किसानों के साथ बराबर कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। उन्होेने भाजपा सरकार द्वारा गामीण क्षेत्र में किये गये विकास कार्येा की चर्चा करते हुये कहा कि आज भाजपा की ही देन है कि हमारी बहुये बेटिया आज घर पर सुरक्षित है नही तो आये दिन खुले में शौच जाने के चलते अपने को असुरक्षित महसूस करती थी।
उन्हाने उपस्थिति ग्राम प्रधानों से कहा कि उनका कार्यकाल मे सिर्फ एक दिवस वाकी बचा आज वह यह सोचे उन्होने गाॅव के लिये क्या अच्छा किया है और क्या बुरा उन्हाने ग्राम पंचायत विलावा द्वारा कराये गये कार्येा की सराहना की। उन्होेने कहा कि पंचातय भवन के शुरू होने से गांव की जनता को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। वही विपक्ष पर प्रहार करते हुये उन्होेने कहा कि कि जो लोग किसान बिल का विरोध कर रहे है उन लोगो के पास कोई मुद्दा बचा नही केवल विपक्ष का कार्य केवल भ्रांतियां फैलाना है। कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे, जिलाउपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, जिला पंचातय सदस्य सोनू सेंगर सर्वेश कठेरिया, मंडल अध्यक्ष यशवीर सिखरवार आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यकम के शुभारम्भ में ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र कुशवाहा ने अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच कुँअर पाल तथा संचालन अमरचंद राठौर ने किया। खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी सोनकर, ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र कुशवाहा, चेयरमेन रानी पोरवाल, आशाराम राजपूत, गोपाल सिंह, अनिल अवस्थी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।