रिपोर्ट : डा राजेश चौहान
इटावा: मिशन शक्ति अंतर्गत वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर पुरुस्कृत किया गया। शहर के हरिशंकरपुरम कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी की जिलाध्यक्ष सुवासा शाक्य ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और बच्चियों के लिए यह बेहद लाभदायक हैं। उन्होंने 100 दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली नीरज यादव व द्वितीय पलक चौहान एवं तृतीय स्थान पर रहीं नैंसी को मेडल पहनाकर कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूजा कुशवाहा मौजूद रहीं।