औरैया : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मंगलवार को संसद में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। शून्यकाल के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर भड़कते हुए कहा कि लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं। उन्होंने सरकार से इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
प्रो. यादव का संसद में फूटा गुस्सा
प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे समाज में न्यूडिटी और एल्कोहलिज्म का बढ़ना सभ्यता के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, “लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं। किसी भी समाज में जब न्यूडिटी और एल्कोहलिज्म बढ़ जाता है, तो कई सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं।”
सभ्यता और संस्कृति की सुरक्षा
प्रो. यादव ने जनसंघ के जमाने से ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सुरक्षा का नारा याद दिलाते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा, “हमारे जमाने में अंग्रेजी छठवीं कक्षा से पढ़ाई जाती थी। जब बच्चा थोड़ा सीख लेता था, तब उसे बताया जाता था- ‘इफ कैरेक्टर इज लॉस, इवरीथिंग इज लॉस’।”
इंस्टाग्राम रील्स का नाम लेकर फटकार
प्रो. यादव ने विशेष रूप से इंस्टाग्राम रील्स का नाम लेकर कहा, “आज स्थिति ये है कि कुछ प्लेटफॉर्म अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। अनुमानों के मुताबिक, हमारे युवा हर रोज औसतन तीन घंटे इंस्टाग्राम पर रील्स देखने, भद्दे सीरियल्स और प्रोग्राम देखने में बिता रहे हैं।”
सामाजिक ताने-बाने पर असर
उन्होंने कहा कि परिवारों में आपसी प्रेम और साथ बैठकर खाना खाने की परंपरा टूट रही है। लोग साथ बैठे रहते हैं, लेकिन फोन में लगे रहते हैं। प्रो. यादव ने कहा, “आए दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, शादी हुई और इसके बाद लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया।”
ऑनलाइन क्लासेज का जिक्र
प्रो. यादव ने ऑनलाइन क्लासेज का भी जिक्र किया और कहा कि बच्चे अब ज्यादा समय स्क्रीन पर बिता रहे हैं, जिससे उनका मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इंस्टाग्राम रील्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही अश्लीलता और न्यूडिटी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
संसद में समर्थन
प्रो. यादव के इस वक्तव्य को संसद में व्यापक समर्थन मिला। कई सांसदों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रो. राम गोपाल यादव का यह वक्तव्य समाज में फैल रही अश्लीलता और न्यूडिटी पर गहरी चिंता व्यक्त करता है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत और सख्त कदम उठाने की अपील की है, ताकि हमारी सभ्यता और संस्कृति सुरक्षित रह सके।