रिपोर्ट: आयुष गुप्ता (छोटू)
औरैया: सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मिहौली में स्थित परिषदीय विद्यालयों के हालात बहुत खराब थे। गांव की प्रधान ने विद्यालयों का कायाकल्प करने का संकल्प लिया और इसी उद्देश्य के साथ सभी विद्यालयों का कायाकल्प कराया। इतना ही नहीं गांव में जहां सड़कों की जरूरत थी वहां सड़कों का जाल फैलाया तो दूसरी तरफ शौचालय आवास आदि भी गांव के लोगों को उपलब्ध कराएं। ग्राम प्रधान का कहना है समय रहते जो भी काम हो सकेगा वह कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत मिहौली में दो मजरे आते हैं बिचोली और जोगीपुर। गांव के विकास पर अगर बात करें तो मौजूदा ग्राम प्रधान राधा देवी ने अपने कार्यकाल में चौमुखी विकास कराया। इतना ही नहीं गांव में जहां जहां सड़कों की आवश्यकता थी वहां सड़के बनवाई। जल निकासी के लिए नाले नालियां बनवाई गई इसके साथ ही आवास व शौचालय उपलब्ध कराए गए। गांव की प्रधान राधा देवी ने बताया गांव में लगभग 4 सैकड़ा के करीब शौचालय आवंटित किए जा चुके हैं। लगभग 3 दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया गांव के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों के हालात बहुत खराब थे उनको भी दुरुस्त कराने का काम किया। विद्यालयों में रंगाई पुताई के साथ-साथ इंटरलॉकिंग सड़क टाइल्स बच्चों के पानी के लिए टोटी हार्वेस्टिगं आदि लगवाई गई। गंदे पड़े तालाबों की भी सफाई कराई गई। आवास भी गरीब पात्र लाभार्थियों को मुहैया कराए गए।
ग्राम प्रधान पति गोविंद सिंह का कहना है कि गांव में जनता के हिसाब से विकास कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ब्लॉक औरैया से अलग-अलग जगहों पर नालों का निर्माण चल रहा है। इन नालों के बन जाने से जल निकासी की जो भी समस्या थी वह भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का ख्याल रखा जाएगा उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कुल मिलाकर मिहौली के सभी विद्यालयों की सूरत प्रधान ने संवारी।