रिपोर्ट: आयुष गुप्ता(छोटू)
औरैया: समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय ककोर पर संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का 65 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सभी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समानता का अधिकार दिलाया उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, पार्टी उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया ने कहा कि संघर्ष यदि सीखना है तो बाबा साहब के जीवन को पढ़ें उनका अनुसरण करें । समाजवादी नेता जितेंद्र दोहरे ने डॉ आंबेडकर को ईश्वर की संज्ञा दी, जिनकी वजह से गरीबों दलितों शोषितों के जीवन को उत्थान मिला आगे कहा कि यदि हम बाबा साहब के संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो हमारा जीवन व्यर्थ रहेगा उनके विषय में जितना कहा जाए कम ही रहेगा। इस कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश ओझा जी ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम बाबू यादव, सीताराम शाक्य, रामपाल यादव, हाफिजअब्दुल सत्तार, महेंद्र कठेरिया, सुशील वर्मा एडवोकेट, देवेंद्र यादव, तेहराज सिंह,शैलेंद्र अंबेडकर,टिल्लू राजपूत,वीरेंद्र राजपूत, अजय तिवारी, छुन्ना तिवारी,घनश्याम सिंह,पूती यादव,अजय यादव,नीरज प्रधान,रज्जन बाबू दोहरे, देवीदयाल सविता,लाल सिंह सेंगर, जयवीर दोहरे, धीरेंद्र दोहरे,मुकेश शर्मा, अनुराग राजपूत,प्रमोद बौद्ध,सुनील शाक्य,राजकुमार,अर्जित राजपूत,पुष्पेंद्र नायक,शिवम सक्सेना, उपदेश सिंह व मीडिया प्रभारी अमित यादव के साथ करीब एक सैकड़ा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।