India vs Australia 1st Test 2nd Day: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 244 रनो पर सिमट गई थी। डे- नाईट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट पर 233 रन बनाए थे। स्टार्क ने चार विकेट एवं पैट कमिंस को तीन विकेट प्राप्त हुए । वंही हेजलवुड और नाथन लियोन के खाते में 1-1 विकेट गया था।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का फुल अपडेट:
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा,भारत ने की अच्छी शुरुआत
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने जो बर्न्स और मैथ्यू वेड मैदान पर उतरे। नई गेंद से उमेश यादव ने भारत की ओर से पारी की शुरुआत की। पहले चार ओवरो में उमेश यादव और बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की।ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स अपना खाता तक नहीं खोल सके।
मैथ्यू वेड के रूप में भारत का पहली सफलता मिली। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने उतरे मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार की बॉल पर LBW हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा लबुशेन ने क्रीज पर पहुंचते ही रन बनाने शुरू कर दिए।
भारत को मिली दूसरी सफलता
जसप्रीत बुमराह ने जो बर्न्स को भी 8 रन पर चलता किया। 29 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन पहुंच चुके थे।बर्न्स ने अंपायर के फैसले को चुनौती देकर रिव्यू जरूर लिया था, लेकिन टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। बुमराह यॉर्कर की कोशिश में मिडिल-लेग स्टंप की लाइन पर आई गेंद को मारने के प्रयास में वह चूके गए और बॉल बर्न्स के सीधे पैड पर जाकर लगी।
बुमराह ने आसान कैच छोड़ा
बर्न्स के आउट होते ही ठीक अगले ही ओवर में बुमराह ने मार्नस लाबुशेन का एक आसान कैच बाउंड्री पर छोड़ दिया। शमी की बाउंसर पर लबुशेन ने शॉट मारा और बाउंड्री पर सही जगह पहुंचने के बावजूद भी बुमराह ने यह मौका गंवा दिया।
लाबुशेन को मिला दूसरा जीवनदान
मोहम्मद शमी की गेंद पर लाबुशेन को पहला जीवनदान जसप्रीत बुमराह के द्वारा मिला था। तो अब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने लबुशेन का एक आसान कैच छोड़ दिया।
स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट गिरा
अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ को स्लिप्स में रहाणे के हाथों कैच करा पवेलियन की ओर रवाना कर दिया। स्टीव स्मिथ 29 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए,और अपनी टीम को मुश्किल से निकालने में नाकाम रहे।
अश्विन की फिरकी के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदें समझ पाने में नाकाम रहे। स्मिथ के बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड को भी अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।हेड 20 गेंदों में 7 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने हेड के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। कुछ ही देर बाद अश्विन ने डेब्यू कर रहे कैमरोन ग्रीन को अपना तीसरा शिकार बनाया।ग्रीन रनगति बढ़ाने के लिए जोरदार शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन मिडविकेट पर खड़े कप्तान विराट कोहली ने अपनी दाईं ओर शानदार छलांग लगाते हुए एक दर्शनीय कैच पकड़ा। शानदार कैच के चलते विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया।
उमेश यादव का कहर ,एक ही ओवर में निकाले 2 विकेट
उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को 47 रन पर LBW आउट किया। यह इस गेंदबाज का पहला विकेट था।बल्लेबाज लबुशेन ने रिव्यू लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने फैसला भारत के पक्ष में बरकरार रखा।तीसरी बॉल पर विकेट लेने के बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर ही यादव को पैट कमिंस के रूप में दूसरी सफलता मिली। बिना खाता खोले ही कमिंस उमेश यादव का शिकार हुए।
139 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा आंठवा झटका
मिचेल स्टार्क दूसरा रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए।पृथ्वी शॉ के थ्रो पर साहा ने विकेट की गिल्लियां बिखेर कर भारत को आंठवी सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खेली अर्धशतकीय पारी, अश्विन ने लिया चौथा विकेट
विकेटों के पतझड़ के बीच कप्तान टिम पेन ने एक छोर संभाला रखा और साहस भरी अर्द्ध शतकीय पारी खेली। मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका जड़ते हुए उन्होंंने अपना पचासा और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंचाने में मदद की।अश्विन ने आज कहर बरपाते हुए चौथा विकेट झटका एवं भारतीय टीम को 9 वीं सफलता दिलाई।काफी देर से भारतीय गेंदबाजों के लिए समस्या बन रहे नाथन लियोन ने अश्विन की बॉल पर विराट कोहली को आसान से कैच पकड़ा दिया।
191रनो पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम,गुलाबी बॉल से पहली बार रहा इतना बुरा हाल
उमेश यादव की गेंद पर जोश हेजलवुड चेतेश्वर पुजारा को स्लिप में कैच थमा बैठे।पहली पारी के आधार पर भारत को मिली 53 रनो की बढ़त। भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष ही करती रही।डे-नाइट टेस्ट मैचो में ऑस्ट्रेलिया पहली बार पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाया। पिंक बॉल के साथ भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रथ्वी शा एक बार फिर हुए फेल
भारत की ओर से ओपन करने आए शॉ एक बार फिर से बोल्ड आउट हुए। शॉ 4 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने।
मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर मौजूद हैं। अगले दिन ये दोनों बल्लेबाज पारी की शुरूआत करेंगे।