औरैया: पूर्व में पुलिस कप्तान सुनीति सिंह का स्थानांतरण अमरोहा जनपद होने के बाद नवनियुक्त एसपी अर्पणा गौतम जोकि जनपद शाहजहांपुर देहात में तैनात थी उन्होंने जनपद औरैया का चार्ज संभालते ही गुरुवार को अपनी प्राथमिकताएं बताई जिसमें महिला सुरक्षा सर्वोपरि है।जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से 2012 में बीटेक(B.Tech.) (बायोटेक्नोलॉजी) की डिग्री लेने के बाद एक वर्ष मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बाद 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने वालीं अपर्णा गौतम तेज तर्रार महिला पुलिस अफसर मानी जाती हैं। एमएनएनआईटी प्रयागराज में ग्रेजुएशन के दौरान ही कॉलेज की पत्रिका की संपादक रहीं। अपर्णा के अंदर टीम का नेतृत्व करने की भरपूर क्षमता है। गुरुवार को पदभार संभालते ही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं को सुरक्षा देना है।
इसके अलावा मादक पदार्थ चरस , गांजा , अफीम , कोकीन व डायजेपाम पाउडर पर अंकुश लगाने के बाद आर्थिक अपराध जैसे लूट , छिनैती , राहजनी व गुंडा टैक्स आदि अपराध पर नियंत्रण के लिए वह टीम बनाएंगी। इसके साथ ही मादक पदार्थों का व्यवसाय करने वाले लोगों को चिन्हित करने के साथ ही उनके साथियों को भी चिन्हित किया जाएगा , जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखकर जनपद को भयमुक्त वातावरण देने का भरसक प्रयास करेंगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वह अवैध शराब एवं सट्टा पर भी प्रभावी कदम उठायेगी। जनपद में जिन अपराधिक घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है उन घटनाओं का वह अतिशीघ्र अनावरण करेंगी।