औरैया: ब्लड बैंक के संचालन के लिये रायबरेली से आने वाले पैथोलॉजिस्ट की आने की उम्मीद अब ख़त्म हो गयी है,बिना पैथोलॉजिस्ट के ब्लड बैंक का संचालन नहीं हो सकता है। ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि लोकल स्तर के डॉक्टर की तैनाती की जायेगी,जिसके लिये 28 अक्टूबर को इंटरव्यू होगा। आपको बता दें कि सात साल से बंद ब्लड बैंक को फिर से चालू करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिये है। जनपद के लोगो को ब्लड बैंक की बहुत ज़रूरत है इसी बात को ध्यान में रखते हुये नये पैथालॉजिस्ट की तैनाती के लिये आगामी 28 अक्टूबर को साक्षात्कार लिया जायेगा।