औरैया: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद के ग्राम प्रधान संगठन पदाधिकारियों ने प्रधानों को आ रही समस्याओं पर जोर देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे के आव्हान पर कानपुर मंडल के जिलाअध्यक्षों ने जिलाधिकारी को 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। कुछ माह पूर्व ही नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलवाई गयी थी जिसके बाद से ही पहली बार बने ग्राम प्रधानों को कामकाज करने में समस्य आ रही थी इन्ही समस्यों को संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने कल दिनांक 19/07/2021 को जिलाधिकारी औरैया(DM Auraiya) श्री सुनील कुमार वर्मा जी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रधानो से सम्बंधित समस्यों को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने महत्वपूर्ण मांगे की हैं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान उपस्तिथ रहे।
ग्राम प्रधान संगठन की जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से महत्वपूर्ण मांगें
1 – स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं जो हमारी सम्मानीय हैं उनसे हम लोग सामुदायिक शौचालय (Community Toiletst ) की सफाई कराने को तैयार नहीं है हमें बेहद आपत्ति है कृपया हमारी यह मनशा शासन तक पहुंचाने की कृपा करें ।
2- तमाम ग्राम प्रधानों के डोंगल सचिवों के पास है यह ठीक नहीं है कृपया डोंगल को ग्राम प्रधानों के पास ही रहने दीजिए कृपा होगी ।
3- माननीय कौशल किशोर पांडेय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की प्रभावी अपील पर हम औरैया जिले के सभी प्रधान इस बार तालाबों के निर्माण , वर्तमान तालाबों के गहरीकरण इन लेटआउट लेट बनाने तथा ऊंची – चौडी मेंडे बनवा कर उन पर फलदार देशी पौधे लगाने पर विशेष कार्य करेंगे कृपया इस कार्य में हमारी प्रशासनिक व वित्तीय सहायता कीजिए कृपा होगी ।
4 – चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशियों तथा सम्मानित लोगों के शस्त्र लाइसेंस(Arms License) जमा करा लिए गए थे वापस देने में थानों से आना-कानी हो रही है कृपया आदेश जारी कर वापस दिलाने की कृपा करें ।
5 – ग्राम प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस के प्रदान कराने की कृपा करें।
6- ग्राम समाजों की जी एस की जमीन आदि के अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाए जाएँ कृपा होगी ।
7- वृक्षारोपण(Tree Planting) के लिए बहुत छोटे-छोटे पौधे दिए जा रहे हैं जो जीवित नहीं बचेंगे कृपया कम से कम उन्नति किस्म के फलदार 7-8 फीट ऊंचे पौधे दिलाने की कृपया करें साथ ट्री गार्डस व मनरेगा(Mgnrega) से देख-रेख व सिंचाई कराने की भी व्यवस्था देने की कृपा करें ।
8 – अनावृष्टि(Drought) की स्थिति है कृपया जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए शासन को लिखने की कृपा करें ।
9 – नहर बम्बा राजकीय नलकूप की व्यवस्था प्राइवेट नलकूप की विद्युत आपूर्ति(Power Supply) आदि व्यवस्था सुखे को देखते हुए चाक चौबन्द रखने हेतु सम्बंधित को आदेश देने की कृपा करें ।
10 – माननीय कोशल किशोर पांडेय की अपील पर ग्राम प्रधानों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) के लिए लोगों को जागरूक किया गया है लोग अब वैक्सीन लगाने को तैयार हैं कृपा सप्ताह में एक बार प्रत्येक गाँव में वैक्सीन(Vaccine) लगाने हेतु पुनः कैम्प लगवाने की कृपा करें ।
11 – कृपया अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराने की कृपा करें ।
12 – कृपया सचिवो तथा लेखपालों को सप्ताह में कम से कम 2 बार पूरे दिन गांव में रहने का आदेश देने की कृपा करें ।
13 – सफाई कर्मी गण को गांव में जहां वे तैनात है रहने को कहने का कष्ट करें ताकि वह प्रातः से अपना काम करना शुरू कर सकें ।
14 – कृपया ग्राम पंचायतों के कार्यों को पत्रावली की स्वीकृति जिला स्तर से 1 सप्ताह में मिल जाए इसकी व्यवस्था करने की कृपा करें ।