औरैया: सदर कोतवाली के फूलमती मंदिर के पास वृद्ध व्यक्ति की जेब काटते समय एक नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले आई,हालांकि अभी तक पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है। वहीं पुलिस किशोर के परिजनों का पता लगा रही है,शहर के फूलमती मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया। जब लोंगो ने एक वृद्ध की जेब काटते एक 11 वर्षीय नाबालिग को रंगे हाथों पकड़ लिया,पास ही में स्थित एक दुकान के दुकानदार ने उसे बैठाकर नाम व पता पूछा तो उसने कोई जानकारी नहीं दी। जब तक मौके पर निझाई चौकी इंचार्ज शैलेश पांडेय पहुंचे तब तक पीड़ित व्यक्ति मौके से चला गया था,पुलिस नाबालिग किशोर को कोतवाली ले आई,यहां पर नाबालिग ने अपना नाम तूफान सिंह पुत्र राधेकृष्ण बताया। उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है,वह अपनी मां धनुमती के साथ शहर में ही गुलदस्ता बनाने का काम करता है। हालांकि अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। चौकी इंचार्ज शैलेश पांडेय ने बताया कि नाबालिग किशोर के परिजनों को बुलाया जा रहा है। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।