रिपोर्टर:सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया: औरैया की लेडी सिंघम सुनीति जी ने औरैया कोतवाली सभागार में लोगों के खोये हुए मोबाइल फ़ोन जिनकी अनुमानित कीमत साढ़े आठ लाख रूपये की होगी,बरामद करके उनके मालिकों के सुपुर्द किये।
औरैया लेडी सिंघम पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के निर्देशन में सर्विलांस टीम के कॉन्स्टेबल मनीष कुमार,कांस्टेबल दीपक कुमार एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के अथक प्रयास से यह सफलता मिली है,खोये हुये मोबाइल पाकर लोगों की धनतेरस को औरैया की लेडी सिंघम एसपी औरैया सुनीति ने और बेहतर बना दिया मोबाइल पाकर लोग एसपी औरैया की सराहना करते हुए अपने अपने घर गये।
औरैया की लेडी सिंघम ने लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस देकर मनाई धनतेरस

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment