जनपद सीतापुर में हिंदी पत्रकारिता दिवस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यातायात निरीक्षक दिनेश चंद पटेल को आमंत्रित किया गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के जब बोलेगा हिंदुस्तान ब्यूरो कार्यालय पर बड़े धूमधाम के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर टीआई दिनेश चंद पटेल दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती की वंदना के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश-दुनिया की खबरों से हम सबको अवगत कराता है धूप हो या बरसात सर्दी हो या गर्मी हर प्रस्तुतियों में भी समाचार कवरेज करता है और शासन प्रशासन को अवगत कराता है।
आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता और भी जटिल हो हो चुकी है पत्रकारों को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। दिनेश चंद पटेल ने कहा कि कुछ ऐसे भी पत्रकार हैं जो पुलिस की सदैव मदद करते हैं और उनके कार्य में सहयोग करते हैं जिससे पुलिस शीघ्र ही अपराधों का खुलासा करती है और अपराधियों पर शिकंजा कस सकती है, यदि वास्तव में सच्चे और निष्ठा से पत्रकारिता की जाए तो अपराधों में भी गिरावट आ सकती है और वही शासन प्रशासन को भी पत्रकार साथियों द्वारा काफी मदद मिलती है।
इस मौके पर भाजपा नेता रामकिशोर राठौर, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया, कार्यकारी संपादक अनुभव शुक्ला, उप संपादक दाऊद खान, लखनऊ मंडल प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, हरदोई ब्यूरो चीफ लालजीत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।