रिपोर्ट-आयुष गुप्ता,औरैया- शुक्रवार को शहर में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक जिला संयोजक जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में जहां जिला कमेटी घोषित की गई,वही प्रधानों की अति शीघ्र ऑनलाइन शपथ कराने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गई।शहर में मंडी समिति के निकट एक होटल में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राम प्रधान संगठन की बैठक बुलाई गई । जिला संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानों की शपथ में हो रही देरी से गांव का विकास कार्य पिछड़ा रहा है।उन्होंने कहा की अति शीघ्र शासन ऑनलाइन शपथ कोरोना के मद्देनजर करवाएं। उन्होंने प्रधानों से आव्हान किया कि वे अपने गांव में सैनिटाइजेशन का काम कराने के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें साथ ही लोगों को मास्क वितरित करें। उन्होंने यह भी कहा शपथ होते ही सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में भरपूर विकास कार्य करें। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह गुड्डू यादव ने सभी प्रधानों भरोसा दिया कि वह उनकी हर लड़ाई में आगे रहेंगे,प्रधानों को सभी अधिकार दिलाए जाएंगे ।औरैया ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार सविता ने भी प्रधानों को सहयोग करने का भरोसा दिया,वही ब्लॉक मंत्री सर्वेंद्र सिंह राजपूत को बनाया गया। इससे पहले आए ग्राम प्रधानों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अमित सविता,राजू राजपूत,चंद्रशेखर निषाद उपस्थित रहे। सबसे खास बात यह है कि अजीतमल ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी आदित्य राजपूत को फिर से दी गई।