India vs Australia 2020: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 303 रनों का लक्ष्य दिया था ,जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 289 रन पर ही ढेर हो गयी।
भारत की ओर से शुभमन गिल और शिखर धवन ने की पारी की शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की।छठे ओवर में 26 रन के स्कोर पर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। शिखर धवन 27 गेंद में 16 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार बने।इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ अपनी पारी की शरुआत की। विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ 56 रनों की पार्टनरशिप की और शुभमन गिल 33 रनों के स्कोर पर एस्टन एगर का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।श्रेयश अय्यर भी 21 गेंदो में 19 रन बनाकर जाम्पा की बॉल पर आउट हो गए। राहुल भी 5 रन बनाकर एगर की गेंद पर चलते बने।
विराट कोहली , हार्दिक पंड्या और जडेजा ने खेली अर्धशतकीय पारी
कोहली ने 78 गेंदो में 63 रनो की अहम पारी खेली एवं एक बार फिर हेजलवुड का शिकार बने। हार्दिक पंड्या ने 76 गेंदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रनों की आक्रामक पारी खेली। रविन्द्र जडेजा ने भी 50 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनो की पारी खेली एवं टीम को 302 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
एगर ने लिए सर्वाधिक दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर सबसे ज्यादा एस्टन एगर ने 2 विकेट चटकाए। जाम्पा, हेजलेवुड और एबोट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया को मिला था 303 रनों के लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत लबुशने और फिंच ने की।लबुशने नटराजन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। वो केवल 7 रन ही अपनी पारी में जोड़ सके।पिछले दोनो मैचो के शतकवीर स्मिथ इस बार अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर सके,और ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमा बैठे।
कप्तान फिंच एवं मैक्सवेल का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने फिर एक बार 82 गेंदो में 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।जिसमे 7 चौके व 3 छक्के शामिल थे।वंही आक्रामक बल्लेबाज मैक्सवेल ने भी 38 गेंदो में 59 रनों की पारी खेली,जिसमें 3 चौके व 4 छक्के भी शामिल थे।मैक्सवेल ने टीम को जिताने का भरपूर प्रयाश किया लेकिन अंतिम ओवरों में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए ।
शार्दुल ठाकुर ,बुमराह और टी नटराजन की किफायती गेंदबाजी
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 51 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की , और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।अपना पहला वन डे मैच खेल रहे नटराजन ने 70 रन देकर 2 विकेट्स प्राप्त की। जसप्रीत बुमराह ने भी 43 रन देकर 2 विकेट्स निकाले,और पहली बार इस सीरीज में रंग में नजर आए।
हार्दिक पंड्या रहे प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन कर 92 रनो की पारी खेलने वाले पंड्या को प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया। स्मिथ को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड