India vs Australia 1st Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई जोड़ी कमाल नही दिखा सकी।यह जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। पृथ्वी शॉ पारी की दूसरी ही गेंद पर स्टार्क की अंदर गेंद पर बोल्ड आउट हो गए ,जबकि मयंक अग्रवाल अपनी इस पारी में मात्र 17 रन ही जोड़ सके और कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन की ओर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी जोड़ी अक्सर संघर्ष करते हुए ही नजर आती है। 2003-04 के दौरे में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 141 रनो की साझेदारी से ज्यादा रन कोई भी जोड़ी पहले विकेट के लिए अबतक जोड़ने में नाकाम रही है।
पहले सेशन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से हावी रही। भारत के दो विकेट गिरे और 25 ओवर में मात्र 41 रन ही जोड़ सके। तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पेसर्स की आग उगलती गेंदों के सामने यह जोड़ी मैदान में डटी रही। और अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। गेंद जैसे-जैसे पुरानी हो रही थी, वैसे-वैसे भारतीय बल्लेबाज मैच में वापसी भी कर रहे थे। लिहाजा रनगति में भी तेजी देखने को मिली।
क्रीज पर समय बिताने के बाद पुजारा भी पवेलियन की ओर हुए रवाना
आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में पुजारा के बल्ले से गेंद पैड पर लगी और लेग गली में खड़े लबुशने ने कैच कर लिया। लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया तो पुजारा रूक गए। लेकिन कंगारुओं ने रिव्यू लेकर अंपायर के फैसले को गलत साबित किया। पुजारा ने 160 गेंदों में 2 चौके की मदद से 43 रन की अहम पारी खेली।
कप्तान कोहली दुर्भाग्यपूर्ण हुए रन आउट,खेली अर्द्ध शातकीय पारी,रहाणे ने भी साथ छोड़ा
कप्तान कोहली अपनी इस पारी में लय में दिख रहे थे,और कुछ अच्छे शॉट भी खेले लेकिन वो अपनी इस पारी में 74 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। कोहली ने 180 गेंदो का सामना किया,जिसमे 8 चौके भी शामिल थे।वंही दूसरी अंजिक्य रहाणे भी जल्द ही स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। वो अपनी इस पारी में 42 रन ही जोड़ पाने में सफल रहे। रहाणे ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। हनुमा बिहारी भी कुछ खास नही कर सके और मात्र 16 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ पाए।
विकेटकीपर साहा और स्पिनर अश्विन क्रीज पर है मौजूद
रिद्धिमान साहा और रविन्द्रचंद्र अश्विन की जोड़ी भारत की आखिरी उम्मीद है। ये दोनों खिलाडी पहले दिन की समाप्ति तक नाबाद है, और कल इनसे अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। फिलहाल साहा और अश्विन क्रमशः 9 और 15 रनो पर नाबाद है।
मिचेल स्टार्क को मिले 2 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क ने 49 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये,और टीम को अच्छी शुरुआत भी दी।वंही हेजलवुड, कमिंस और लियॉन को क्रमशः एक एक विकेट मिला।