India vs Australia 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम की ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 390 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी, और वन डे सीरीज़ भी उसके हाथो से निकल गयी।
वार्नर और फिंच की तेज शुरुआत
दूसरे एकदिवसीय मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ,ओपन करने आए वार्नर ओर फिंच ने शतकीय पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलायी। कप्तान एरॉन फिंच ने 69 गेंदों में 60 रन बनाए और शमी का शिकार बने। फिंच के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे पिछले मैच मैं शतक जड़ने वाले स्मिथ ने छोर संभाला।दूसरी ओर से वार्नर ने तेजी से रन बटोरे। वार्नर भी दुर्भाग्य से अय्यर के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए ।वार्नर ने भी 77 गेंदो में 83 रनो की शानदार पारी खेल अपनी फॉर्म को बरकरार रखा।
स्मिथ ने फिर एक बार जड़ा आक्रामक शतक,लाबुशाने के साथ मिलकर की शतकीय साझेदारी
स्मिथ ने आज फिर आते ही बड़े बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए और केवल 62 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा ,उन्होंने अपनी इस पारी में 64 गेंदों में 104 रन बनाए जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे।
स्मिथ और लाबुशाने ने शतकीय साझेदारी कर तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। स्मिथ ने लाबुशने(61 गेंद 70 रन) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को बडे लक्ष्य की ओर पहुँचाने में अहम योगदान दिया।
मैक्सवेल ने फिर दिखाए तेवर
ग्लेन मैक्सवेल ने फिर एक बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और केवल 29 गेंदो में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की आक्रामक पारी खेली।
गेंदबाजी में नही दिखा कोई रंग ,हुई जमकर कुटाई
फिर एक बार भारतीय गेंदबाजो की हुई बुरी तरह से पिटाई केवल जडेजा पंड्या ही रहे किफायती। भारतीय गेंदबाजो का प्रदर्शन ऊँची दुकान फीके पकवान जैसा रहा।
भारत को मिली थी अच्छी शुरुआत लेकिन बड़े स्कोर के दवाब में बिखरे
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स ने कुछ हद तक अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन ने 23 गेंदो में 30 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।और वंही मयंक अग्रवाल ने भी 26 गेंदों मे 28 रन बनाए।
कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतक नही दिला सके जीत
धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने दवाब में शानदार अर्धशतक बनाया। कोहली ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 89 रन की कप्तानी पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी 66 गेंदो में 76 रनो की पारी खेली ,जिसमे उन्होंने 4 चौके व 5 छक्के जड़े।लेकिन दोनों ही बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस चमके
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 67 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले ।वंही टीम के साथी खिलाड़ी हेजलवुड और एडम जाम्पा ने भी दो-दो विकेट निकाले ।मैक्सवेल व हेनरिक्स को मिली एक- एक सफलता।