IND vs NZ WTC Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैंच में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। आज दोपहर तीन बजे शुरू होगा मैच ।फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून तक चलेगा। बारिश के चलते मैच के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है। भारतीय टीम एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर चुकी है। वहीं कीवी टीम ने अब तक अपने पत्ते बंद ही रखे हैं।भारत ने WTC फाइनल में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण मुकाबले के मद्देनज़र भारत के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है।पहले सिराज के प्लेइंग 11 का हिस्सा होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रहे।
जडेजा और अश्विन का खेलना भी भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है-
भारतीय टीम को फाइनल से पहले इंग्लैंड में अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिला है। साउथैंपटन में टीम इंडिया हालांकि न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा अनुभवी नज़र आती है। भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि न्यूजीलैंड टीम ने यहां एक भी मैच नहीं खेला है। ओवरऑल भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से भारत ने 21 मुकाबले जीते हैं और 12 में उसे हार मिली है। जबकि इनमें से 16 जीत भारत को घर में मिली है। वहीं न्यूजीलैंड में खेले गए 25 टेस्ट में से उसे 10 में हार मिली और भारत ने सिर्फ पांच मैच जीते हैं।
बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने दो स्पिनर्स पर लगाया है दांव :
इंडिया ने साउथैंपटन में दो स्पिन गेंदबाजों रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इंग्लैंड के वातावरण में दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने के फैसले पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई है ,तो सुनील गावस्कर और पनेसर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया है।
अनुभवी तेज गेंदबाजों पर ही जताया भरोसा , सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही :
इसके अलावा विराट कोहली ने अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर ही दांव लगाया है।भारत को इस सफर के अन्तिम पड़ाव पर पहुंचाने में इन तीनों खिलाड़ियों का योगदान बेहद ही अहम रहा है। साउथैंपटन में मैच शुरू होने से पहले बारिश होने के भी संकेत हैं,ऐसे में शमी और इशांत को सीम गेंदबाजी में मदद कर सकती है।
देखिए साउथैंप्टन में पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल (18 जून से 22 जून)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाना है। टेस्ट क्रिकेट में पांच दिन का मौसम और बारिश की भविष्यवाणी पर सबकी नजरें रहती हैं। खराब मौसम के चलते एक रिज़र्व डे भी रखा गया है।ऐसे में इस महामुकाबले से पहले साउथैंप्टन का मौसम जानना भी बेहद जरूरी है। फैंस को ये सुनने में अच्छा नहीं लगेगा लेकिन अगले पांच दिन, हर दिन यहां बारिश की बौछारों की उम्मीद है। इंग्लैंड में बारिश आती-जाती रहती है इसलिए मैच को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा इसकी उम्मीद कम है लेकिन कई बार रुकावट आने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। अगर तापमान की बात करें शुक्रवार 18 जून को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा ऐसे में ठंडक का अहसास भी साफ होगा। पांचों दिन तक अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा और उमस 90 प्रतिशत तक रह सकती है।
कहां होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का लाइव टेलीकास्ट?
WTC Final का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा।इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
कहां होगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे WTC फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?
डब्ल्यूटीसी फाइनल फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। मैच Jio TV ऐप पर भी उपलब्ध होगा।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।