रिपोर्ट: सतेंद्र सिंह
अजीतमल: एक तरफ कोरोना व डेंगू,वायरल बुखार खांसी जुखाम जैसी बीमारी को लेकर पूरे देश मे जनता को जागरूक किया जा रहा है। सफाई के प्रति निर्देश दिए जा रहे है। वहीं नगर पंचायत अस्पताल गेट का नाला जाम है ,नाले की स्थिति बहुत ही बदहाल है। यहां की नाले नालियों को कभी भी सफाई करवाने की जरूरत नही समझी गई है,बहती गन्दे व बजबजाती नालियां संक्रमण को दावत दे रही है यहाँ पर दवा लेने के लिये आस पास के लोग आते है। जिन्हें निकलने में काफी परेशानी होती है,वहीं एम्बुलेंस के निकलने से काफी कीचड़ सा हो जाता है। इस विकराल गन्दगी की कभी भी सफाई नही करवाई गई। इन नालियों में सड़ांध होने से मच्छरों ने भी अधिक संख्या में जमाव कर लिया है। कोरोना जैसी बीमारी के चलते लोगों में इस गन्दगी के कारण भय पैदा हो चुका है। बजबजाती संक्रमण युक्त नालियां बीमारियों को दावत दे रही है। जिस कारण आस पास के लोगों में नगर पंचायत के प्रति रोष व्याप्त है।अस्पताल गेट के नाले की साफ सफाई कराये व गन्दगी से निजात दिलाई जाने की मांग की है,जिससे आम जनता को निकलने में राहत मिल सके।
अस्पताल गेट का नाला हुआ जाम,जनता परेशान
Leave a comment
Leave a comment