रिपोर्ट: आयुष गुप्ता(छोटू)
औरैया: रविवार को क्रोनिक एकेडमी(Cronic Academy) के तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत साइबर क्राइम(Cyber Crime ), फिशिंग(Phishing),मोर्फिग(Morphing) आदि से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा(Cyber Security) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फूलमती मंदिर के पीछे क्रोनिक एकेडमी के सभागार में किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्षता एनजीओ अध्यक्षा दामिनी ने की और बालिकाओं को वर्तमान परिवेश में वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से हो रहे विभिन्न अपराधों को रोकने के उपाय बताए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे साइबर सेल प्रभारी तेजवीर सिंह ने बालिकाओं को बैंकिंग जालसाजी(Banking Fraud), लाइक फार्मिंग,सोशल मीडिया फ्राड आदि के बचाव के तरीके अनुपयोगी थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करने व इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी एवं हैकिंग(Hacking) से बचाव के लिए सुरक्षित पासवर्ड बनाने के बारे में बताया तथा समय समय पर पासवर्ड बदलने के लिए कहा जिससे साइबर क्राइम से बचा जा सके ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महिला कल्याण अधिकारी वन्दना शर्मा ने बताया कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के प्रति सजग है अब आप सभी को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है यदि आपके साथ कहीं भी कुछ गलत हो रहा है तो उसे अपने परिवारीजनों को बतायें हितकर होगा और उसकी सूचना विभाग को सरकार द्वारा संचालित हैल्प लाइन के माध्यम का उपयोग कर जानकारी दें।आपके द्वारा दी गई जानकारी को विभाग गोपनीय रखता है ।मोटीवेटर अनुराग गुप्ता ने बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में निराश व हताश न होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं के उदाहरण देते हुए पुनः नयी स्फूर्ति के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक बालिकाएं उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया एवं कार्यक्रम समापन पर अतिथियों को एकैडमी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । साइबर सेल प्रभारी ने साइबर क्राइम से सम्बंधित जिले की शिकायत के लिए +91-7839864119 नम्बर पर सूचना देने अपील की ।