अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई द्वारा पत्रकारिता विभाग में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इस दिवस से जुड़े मुख्य विषयों से अवगत कराने का था। सबसे पहले निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उसके बाद भाषण और क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर राखी तिवारी ने की। बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ अविनाश बाजपेई मौजूद थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संचार शोध विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो मोनिका वर्मा मौजूद थी। अपने संबोधन में डॉ अविनाश वाजपेई ने कहा कि बेटियां आज हर फील्ड में आगे है।
हमारे देश में आज स्थितियां बहुत हद तक सुधरी है लेकिन आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हमें जन जन तक यह है संकेत लोगों तक पहुंचना है कि बेटियां हर चीज में सक्षम है । प्रो मोनिका वर्मा ने अपने संबोधन में इस संबंध में हो रही विषमताओं के तकनीकी पक्ष को सभी के सामने रखा। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बताया कि किस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल गर्लफ्रेंड्स जो कि आज एक नया ट्रेंड है कैसे हमारी मानसिकता को प्रभावित कर सकती है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राखी तिवारी ने सबसे पहले संगठन के सभी छात्रों को इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं छात्रों से कई सारे मुद्दों पर और संवेदनशील बने की अपील की । अपने उद्बोधन में उन्होंने समझाया कि कैसे हम इस दुनिया को एक बेहतर जीने की जगह बता सकते हैं और अंत में उन्होंने सभी का हृदय से आभार जताया।
भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में पत्रकारिता विभाग की छात्रा रागिनी राय ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं क्विज़ में सारंगदेव सिंह अव्वल रहे। जनसंपर्क विभाग की छात्रा आशी गोयल ने निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया अंत में संगठन की विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष शांतनु सिंह भाटिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।