रिपोर्ट: सतेन्द्र सेंगर
औरैया: कस्बा में स्थित श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में सोमवार को राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी की स्मृति में डा0 जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर एवं अंधता निवारण समिति औरैया के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिवर का आयोजन पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार भारतीय ने कराया। वहीं पर समाजसेवी रेनू गुप्ता ने देख रखकर मरीजों की सेवा की सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चले कैम्प में डॉ0 जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर से आये वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 मुहम्मद शादाब मुईन,डॉ0 विवेक सिह,डॉ0 आर.के शर्मा,डॉ0 अक्सा सगीर ने 350 मरीजनो का पंजीकरण कराकर उनका उनकी आँखों का चेकअप किया गया। जिसमें 92 मरीजनो को भर्ती कराया गया। जिन्हें गाड़ी के माध्यम से कानपुर स्थित अस्पताल में ऑपरेशन के लिए लेजाया गया। जिनका रहना,खाना,ऑपरेशन,दवा व चश्मा फ्री में है। मामूली रोगियों को ड्राप व दवा कार्यक्रम आयोजक मुकेश भारतीय ने दी,कार्यक्रम आयोजक पूर्व चेयरमैन मुकेश भारतीय ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का आँख का इलाज डॉ जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय में फ्री में होगा। जिससे मरीजो की आँख में आने वाली समस्या से निजाद मिलेगी। ऐसे शिविर का आयोजन समाज हित के लिए है। उन्होंने कहा कि फफूंद में ऐसे शिविर स्वास्थ और शिक्षा से जुड़े और लगाए जाएंगे।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन,सैकडों मरीजो ने कराया पंजीकरण
Leave a comment
Leave a comment