रिपोर्ट: सतेन्द्र सिंह सेंगर
बिधूना: डा० आई०पी०सिंह(उधान क्रषि विज्ञान केंद्र बिधूना ) द्वारा रामपुर-बामपुर के महेश शाक्य के खेतो का निरीक्षण किया गया ,महेश शाक्य अपने खेतो मे सब्जियों की खेती करते है और सभी सब्जियां मल्चिग पर करते है कोई भी सब्जी को मिट्टी खरपतवार छू नही सकता।बहुत ही मेहनत लगन से महेश शाक्य ने अपने पिता जी के गुजर जाने के बाद खेतो मे सब्जी का काम शुरू किया,कच्चे मकान से पक्के मकान मे बैलों से ट्रेक्टर तक पहुच गये महेश शाक्य ने दो बहनो की शादी की साथ ही अपने तीन पुत्रों को उच्य शिक्षा भी दी। एक पुत्र पुलिस विभाग मे, एक पुत्र B.A और एक पुत्र एग्रीकल्चर से B.Sc. कर रहा है और यह सब उन्होंने खेती से किया।
आज महेश खेती से बहुत खुशहाल जीवन जी रहे,महेश शाक्य जी का कहना है कि सब्जी की खेती मे मेहनत बहुत है और मैने जीवन मे बहुत मेहनत की और अभी भी कर रहा हूँ। महेश शाक्य का यह भी कहना है कि यदि मेहनत सही से खेती मे की जाये तो सरकारी नौकारी वाले को पीछे किया जा सकता है। महेश शाक्य की मल्चिग पर शिमला मिर्च,टमाटर और तरबूज देख कर डा० आई०पी०सिंह बहुत खुश हुये । डा० आई०पी०सिंह ने महेश शाक्य की फसलों की रुपरेखा देखकर बहुत तारीफ की। इस समय महेश शाक्य के खेतो मे शिमला मिर्च,टमाटर ,तरबूज,बन्दगोभी ,मिर्च की फसल तैयार है ,जो कि बिलकुल शुध्द बिना किसी कीटनाशाक दवाओ के तैयार की हुयी है। इस दौरान डा०वी०पी०शाक्य,डा०संजीव शाक्य,डा०मनीष त्रिपाठी,डा०पदम सिंह ,डा०केवी०शाक्य,डा०एस ० पी० सिंह चौहान ,श्रीमती गीता शाक्य (सांसद ) ,मंजू सिंह सेंगर ,देवेश शाक्य (विधायक प्रतिनिधि) एवं ललतु बाथम (चेयरमैन) ने जमकर सराहना की, किसानो की वजह से आज हम और पूरा देश खुशहाल है ।