रिपोर्ट: आयुष गुप्ता (छोटू)
औरैया : क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य के नाम से प्रसिद्ध क्रांतिवीर पंडित गेंदालाल दीक्षित को उनकी जयंती पर याद किया गया। भारत प्रेरणा मंच संस्था की अगुवाई में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। जीएलडी चौराहा स्थित क्रांति के अमर नायक गेंदालाल की प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी लाल जी शुक्ला ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि आगरा से औरैया आ कर पंडित गेंदालाल ने क्रांति की मशाल जलाई। जनपद उनका ऋणी है और सदैव उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेता है। उनका आभार व्यक्त करने के लिए ही जीएलडी चौराहे पर नगर पालिका की ओर से प्रतिमा की स्थापना की गई है।आयोजक संस्था भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि पंडित गेंदालाल ने मातृवेदी संस्था के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी आहुति दी थी। देश के बड़े क्रांतिकारी उन्हें अपना गुरु मानते थे। संस्था के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने मातृवेदी संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। मनोरमा महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्व सैनिक रमाकांत अवस्थी ऋषि कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल द्विवेदी, कैप्टन राजेन्द्र प्रसाद तिवारी सज्जन दी,क्षित चन्दू तिवारी लल्ली तिवारी गोपाल पाण्डेय .नेहा शुक्ला आदि मौजूद रहे।