रिपोर्ट: सतेन्द्र सिंह सेंगर
बिधूना: कस्बे के किशनी रोड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अर्पित ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों को शोषितों को समानता का अधिकार दिलाने का भरसक प्रयास किया है ऐसे में बाबा साहब के आदर्श समाज के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश से छुआछूत मिटाने का भी प्रयास किया है काफी सराहनीय कदम है।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक मोहित भदोरिया नगर अध्यक्ष शिवम नगर उपाध्यक्ष सत्येंद्र राहुल हरि ओम करन आयुष आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।