औरैया: राम स्वरूप, निवासी सेगनपुर अजीतमल, द्वारा भूमि विवाद के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती आवेदन दिया गया था। इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चपटा डेरा के मजरा नट में पहुंचकर स्थलीय जांच की। जांच के दौरान, भूमि विवाद से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने नियमानुसार विक्रय की गई भूमि की 26 अक्टूबर को रजिस्ट्री कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विक्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असहमति या विवाद शेष न रहे ।
स्थलीय जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित
डीएम और एसपी ने इस मौके पर मौजूद सभी पक्षों से वार्ता कर उनके विचार भी सुने और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। स्थलीय जांच के दौरान विक्रय की गई भूमि की सत्यता और उससे जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो और भूमि विवाद जैसे मुद्दों पर पारदर्शिता बनाए रखी जाए।