औरैया: आज दिनांक 13.07.2024 को जिलाधिकारी औरैया श्रीमती नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम ने थाना अजीतमल में थाना समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि थाना समाधान दिवस में आईं शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और स्थलीय निरीक्षण करके समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
उच्चाधिकारियों को भेजें रिपोर्ट-
साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक औरैया ने यह भी कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन्हें रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को शीघ्र प्रेषित किया जाए ताकि प्रार्थना पत्र का समय पर उचित निस्तारण हो सके।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री राममोहन शर्मा समेत संबंधित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। थाना समाधान दिवस (Thana Samadhan Diwas) पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए सभी ने मिलकर प्रयास किए।