उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ट्रेन चालक ने एक बड़े धमाके की आवाज सुनी थी। यह धमाका इतना तेज था कि लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिसके कारण ट्रेन के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए।
#WATCH वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा से है, जहां डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। बहाली अभियान जारी है।
इस घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। pic.twitter.com/KvSCi4HARm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
लोको पायलट का खुलासा
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि उसने किसी तेज धमाके की आवाज सुनी थी। आवाज सुनते ही उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ट्रेन की गति अधिक होने के कारण अचानक ब्रेक लगाने से कई डब्बे पटरी से उतर गए।
दुर्घटना की स्थिति और राहत कार्य
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा, 20 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
#WATCH डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, “… ट्रेन मोतीगंज और ढिलाई के बीच पटरी से उतरी… 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 2 लोगों की मृत्यु हुई है… हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट… pic.twitter.com/9SI6yTX6L1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
अनुग्रह राशि की घोषणा
रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
गोंडा ट्रेन दुर्घटना | मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/FAhvubt43l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। राज्यमंत्री भी मौके पर पहुंचे हैं और प्रशासन की पूरी टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
#WATCH गोंडा, उत्तर प्रदेश: डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर गोंडा DM नेहा वर्मा ने बताया, “2 लोगों की मृत्यु हुई है, कुछ लोगों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है। बस, एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं। रेलवे के साथ समन्वय से लोगों को रेस्क्यू स्पेशल के माध्यम से उनके गंतव्य तक… pic.twitter.com/E9qjLISUxU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
साजिश की आशंका
इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। ट्रेन के लोको पायलट के अनुसार, हादसे से ठीक पहले उसने धमाके की आवाज सुनी थी। इस सूचना के बाद रेलवे प्रशासन ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार, सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच के अलावा, रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
यातायात प्रबंधन और वैकल्पिक मार्ग
इस हादसे के कारण गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर
राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नंबर 89574-00965 और 89574-09292 जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इस दुर्घटना ने रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा साजिश का परिणाम था या किसी तकनीकी खराबी का। फिलहाल, प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।