First Covid Case in India: अपने देश यानि भारत में कोरोना का पहला केस केरल के त्रिशुर में देखने को मिला था जिसके बाद देश में तेजी से लोग इसके संक्रमण का शिकार होते चले गये । और यह संक्रमण देश के हर राज्य हर जनपद में अपने पैर पसारता चला गया। वहीँ आज मिली जानकारी के अनुसार भारत की पहली कोरोना मरीज एक बार फिर दोबारा संक्रमित हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकरी त्रिशूर के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा साझा कि गयी है। त्रिशूर कि डीएमओ डॉक्टर के. जे. रीना (K.J. Reena) ने मीडिया को बताया कि देश कि पहली कोरोना मरीज दोबारा covid-19 के संक्रमण की चपेट में आ गई है।संक्रमित महिला की RT-PCR रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि उसके एंटीजन टेस्ट में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिया है,जिसके फलस्वरूप एंटीजन टेस्ट में संक्रमण नहीं पाया गया है ।
डॉक्टर रीना के मुताबिक संक्रमित महिला पढाई के लिए दिल्ली जाने वाले थी इसी दौरान उसके नमूनों को लिया गया और RT-PCR जाँच की गई जिसमे उसके संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल संक्रमित महिला का स्वास्थ्य ठीक है और वह अपने घर पर है।
चीन के वुहान विश्वविद्यालय की छात्रा है संक्रमित महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,संक्रमित महिला चीन के वुहान विश्वविद्यालय (Wuhan University, China) में मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा है। सेमेस्टर हॉलिडे के बाद वह अपने घर त्रिशूर लौटी थी।घर लौटने के बाद जब उसकी COVID कि जाँच हुई तो RT-PCR रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और इस प्रकार देश में 30 जनवरी 2020 को पहला कोरोना का मामला सामने आया था और संक्रमित महिला देश कि पहली कोरोना मरीज बन गई थी।