औरैया- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए उनके घर पर ही ऑक्सीजन देने का प्रबंध करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ,अब कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर उनके घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी। कोरोना मरीजों को श्वास लेने में समस्या होने पर या उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर उनकों जिला प्रशासन द्वारा जारी किये नंबर पर कॉल करना होगा और आवश्यक जानकारी भी साझा करनी पड़ेगी, जिससे जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सम्बंधित व्यवस्था का प्रबंध उनके ही घर पर किया जा सकेगा ।
जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एक हेल्प लाइन नम्बर 7302517651 जारी किया है,जारी किये गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर प्राप्त किया जा सकता है । जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रदान कि गई इस सुविधा की जनपदवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। कोरोना महामारी से जंग में जिलाधिकारी द्वारा लगातार आवश्यक कदम उठाये जा रहे है,जनपद के चिचौली अस्पताल में कोरोना मरीजों व उनके परिजनों की देखभाल के लिए नि:शुल्क भोजन,चाय,काढ़ा व आवश्यक उपकरण जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किये जा रहें हैं जिससे कोरोना मरीज व उनके परिजन लाभान्वित हो रहे हैं ।