औरैया (रिपोर्ट: विकास श्रीवास्तव): आज सुबह, औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में नहर पुल निर्माण में बाधा बने 45 दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इन अवैध अतिक्रमणों को पहले से चिन्हित कर नोटिस चस्पा किए गए थे। आज, मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में इन सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड औरैया ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग की जगह को अतिक्रमणकर्ताओं से खाली कराया जा रहा है, ताकि नहर पुल निर्माण कार्य पुनः शुरू हो सके।
शासन ने पुल निर्माण के लिए 322 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। तकरीबन एक वर्ष पूर्व से दिबियापुर में बिलराया-पनबाड़ी मार्ग के किलोमीटर 191 में लोवर मेगा कैनाल पर बने 170 वर्ष पुराने क्षतिग्रस्त पुल को लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों के आवागमन रोकने के लिए हाइटगेज लगा दिया था।
प्रशाशन द्वारा यह कार्रवाई औरैया के दिबियापुर में की गई है, जहां नहर पुल के पूर्व की ओर चिन्हित किए गए 45 दुकानों और मकानों को अवैध घोषित कर तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद नहर पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो सकेगा।