रिपोर्ट: सतेन्द्र सेंगर
औरैया: जिले के दिबियापुर नगर के कलेक्ट्री रोड के गेस्ट हाउस में सभा के दौरान सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में धांधली की और वोटर को धमकाने की भी कोशिश की आगे उन्होंने बताया की 2017 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत 52% था लेकिन उसके बाद भाजपा का वोट प्रतिशत दिन पर दिन गिरता चला गया क्योंकि उन्होंने प्रदेश की जनता से बहुत से वायदे किए थे कि आपको नौकरी मिलेगी हर किसी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जायेंगे और इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह से ब्राह्मणों को मरवा रही है यह प्रदेश की सरकार के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है क्योंकि उन्होंने झूठे वादे करके प्रदेश की जनता को ठगा है और उन्होंने कहा था कि प्रदेश में सभी जगह की सड़कें गड्ढा मुक्त होगी लेकिन यह सभी वायदे हवा हवाई हो रहे हैं इसलिए इस समय प्रदेश की जनता बहुत ही ठगा सा महसूस कर रही है और कह रही है कि हम लोग भाजपा सरकार बनवा कर बहुत फंस चुके हैं और आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी बड़ी पार्टी से 2022 के चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी और यदि कोई छोटी पार्टी हमारी समाजवादी पार्टी की नीतियों के अनुरूप समाज में कार्य करेगी और पार्टी हमसे गठबंधन करना उचित समझेगी तो हम उनके साथ बिल्कुल संगठन बनाएंगे और मजबूत सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। इस सभा में शामिल पूर्व प्रदेश लोहिया वाहिनी अध्यक्ष प्रदीप तिवारी पूर्व सांसद एवं विधायक प्रदीप यादव जिला अध्यक्ष राजवीर यादव,शैलेंद्र अंबेडकर वीरेंद्र राजपूत दीपू यादव युवा सपा नेता गौरव यादव,राजन शुक्ला शिवम उर्फ बाला राजपूत,वीरेंद्र राजपूत,एडवोकेट सुशील वर्मा छोटू पंडित,दीपू यादव सत्य प्रकाश यादव आदि लोग शामिल रहे।
उपचुनाव में भाजपा ने की धांधली: अभिषेक मिश्रा
Leave a comment
Leave a comment