रिपोर्ट- आयुष गुप्ता, औरैया- कोरोना जैसी महामारी में ड्यूटी दे रही पुलिस टीम व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को शीतल पेय पदार्थ बांटे गए।कोविड-19 महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को शीतल पेय पदार्थ कोल्ड्रिंक्स व पानी की बोतल में बांटी गई। शहर कोतवाली के अलावा सीओ ऑफिस,ब्रह्म नगर पुलिस चौकी,इंडियन आयल चौकी, देवकली पुलिस चौकी निझाई चौकी आदि जगहों पर शीतल पेय पदार्थ बांटे गए। वहीं चौराहा व तिराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को भी गला तर करने के लिए ठंडा व पानी दिया गया। जय काली कोल्ड्रिंक्स के मालिक भूपेंद्र सिंह की ओर से या शीतल पेय पदार्थ बांटे गए। एरिया मैनेजर सौरभ शुक्ला के अलावा हरिओम तिवारी,रवि,धीरू आदि मौजूद रहे।
कोरोनाकाल में डयूटी दे रही पुलिस को बांटे पेय पदार्थ

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment