औरैया- विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में बेसिक शिक्षाधिकारी ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कोरोना कॉल में एहतियात बरतने पर भी जोर दिया। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्राराम इकबाल यादव ने घर-घर जाकर महिलाओं एवं पुरुषों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इसको कोरोना काल में 45 वर्ष की आयु के ऊपर की महिलाएं व पुरुष वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिससे वह एवं उनका परिवार सुरक्षित रहे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने घरों पर ही रहे। बड़ी आवश्यकता पर ही घरों से निकले , क्योंकि बचाव ही मात्र एक सुरक्षा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। तथा समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें। श्रीमती यादव द्वारा प्रेरित एवं जागरुक किए जाने पर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए सहमत हुए। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।