औरैया- जिलाधिकारी औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजो एवं उनके परिजनों कि देखभाल हेतु मदद के लिए जनपद के जनपदवासियों,जनप्रतिनिधियों,मीडियाकर्मियों व समाजसेवियों का आवाहन किया है। आपको बता दें कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को नि:शुल्क खाना,फल,काढ़ा,सैनिटाइजर,मास्क,दवाएं एवं अन्य सहायक उपकरणों को वितरण करने के लिए महाकालेश्वर देवकली एवं मां मंगलाकाली मंदिर प्रबंधन एवं गौवंश संरक्षण ट्रस्ट तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जनपद कि जनता,मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग व जनप्रतिनिधियों से सहयोग कि उम्मीद जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
कोविड अस्पताल में मरीज़ों/परिजनों को निशुल्क खाना,फल,काढ़ा,sanitiser, मास्क, दवाएँ हेतु “महकालेश्वर देवकली एवं माँ मंगलाकाली मंदिर प्रबंधन एवं गौवंश संरक्षण ट्रस्ट” तथा जिला आपदा प्रबंधन प्रारधिकरण द्वारा निशुल्क सेवा शिविर @DMAuraiya @myogioffice @InfoDeptUP @JagranNews @UPGovt
— Sunil Kumar Verma (@sunilverma_ias) May 6, 2021
जिलाधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि-जिले की जनता,मीडिया,जनप्रतिनिधि कोरोना महामारी को पराजित करने के इस अभियान में जिला प्रशासन का साथ दें,आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलिंडर के रेगुलेटर,मास्क सैनिटाइजर आदि उपयोगी उपकरण आप सीधे मरीजों को दे सकते हैं या ट्रस्ट में दान कर सकते हैं।
जिले की जनता, media, जनप्रतिनिधि कोरोना महामारी को पराजित करने के इस अभियान में जिला प्रशासन का साथ दें। आवश्यकतानुसार Oxygen Cylinder के regulator, मास्क, sanitiser इत्यादि दान कर सकते हैं या ट्रस्ट में donate कर सकते हैं।
— Sunil Kumar Verma (@sunilverma_ias) May 6, 2021
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने ट्वीट कर माँगा जनपद की जनता का साथ –
सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना से खिलाफ इस जंग में माँगा जनपद की जनता का साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि-समम्स्त जनपदवासी साथ आयें,हम सब साथ लड़कर ही कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।
औरैया के समस्त जनपदवासी साथ आएँ। हम साथ लड़कर ही कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।
जिलाधिकारी औरैया
— Sunil Kumar Verma (@sunilverma_ias) May 6, 2021
कोरोना मरीजो के परिजनों ने “कोरोना योद्धाओं” का स्वागत कर अन्य मरीजों कि देखभाल हेतु दिया आर्थिक सहयोग
बीते दिन अस्पताल से कोरोना महामारी को शिकस्त देने वालें मरीजों के परिजनों ने “कोरोना योद्धा डोक्टरों” का फूल माला डालकर उनका स्वागत किया एवं उनकी सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया परिजनों से इस प्रकार का सम्मान पाकर डॉक्टर भावुक हो गये और उन्होंने आगे भी इसी मनोबल के साथ कार्य करते रहने कि बात कही। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों ने अन्य कोरोना मरीजों व उनके परिजनों कि देखभाल हेतु ट्रस्ट में आर्थिक सहयोग भी किया जिनके नाम इस प्रकार हैं –
- प्रबल प्रताप सिंह – 10,000 रूपये
- आशाराम राजपूत- 10,000 रूपये
- शिवपाल सिंह राजपूत- 2100 रूपये
औरैया टाइम्स टीम समस्त जनपदवासियों से अपील करती है कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए हम सभी को साथ आना चाहिए और अपनी सामर्थ्य के अनुसार ट्रस्ट में दान देकर जिला प्रशासन का सहयोग करें जिससे जिला प्रशासन मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ सके और जनपद को कोरोनामुक्त कर सकें….धन्यवाद