औरैया: जनपद के सहार ब्लॉक के शिवगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर पदस्थ मनीष कुमार राष्ट्रीय अध्यापक पुरुस्कार 2021 के लिए चयनित हुए हैं। मनीष कुमार विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक हैं। दिल्ली में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के हाथों से किए जाएंगे सम्मानित। मनीष कुमार का राष्ट्रीय अध्यापक पुरुस्कार के लिए चयनित होना जनपद के लिए गौरव की बात है। मनीष के चयनित होने की खबर से जनपद में खुशी का माहौल है,ऐसे में मनीष के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं मनीष को राष्ट्रीय ख्याति (National Achievement) से नवाजे जाने की खबर से उनके माता पिता और परिवारीजन काफी खुश हैं।
मनीष ने अपने सकारात्मक प्रयासों से बच्चों में जगाई विज्ञान के प्रति रुचि
मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वर्ष 2013 में जनपद के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बहुत ही कम प्रतीत हो रही थी ऐसे में उनके अंदर रुचि को जाग्रत करना बड़ी चुनौती नजर आ रही थी। उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और बच्चों को विज्ञान प्रतियग्ताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने के सकारात्मक प्रयास प्रारंभ कर दिए। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (National Children’s Science Congress) के माध्यम से छात्रों को विज्ञान प्रतियोगताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके परिणाम संतोषजनक मिले। आज जिला विज्ञान क्लब (District Science Club) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और पुरुस्कृत भी किए जा रहे हैं,जिससे अध्यापकगण भी उत्साहित दिख रहा है।
मनीष राजकीय पुरुस्कार भी कर चुके है हासिल
मनीष कुमार को विद्यालय में किए सकारात्मक परिवर्तनों और 18 अन्य राज्यों में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालाओं (Teacher Training Workshops) का आयोजन करने के चलते उन्हें राजकीय पुरुस्कार (State Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2019 में मनीष कुमार को राज्य अध्यापक पुरुस्कार (Rajya Adhyapak Puraskar ) से सम्मानित किया गया था।
हालही में मनीष ने जनपदीय पुरुस्कार किया है हासिल- Auraiya Ratna
मनीष कुमार ने अपने सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रयासों के बलबूते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदीय पुरुस्कार ‘औरैया रत्न’ हासिल किया है। यह पुरुस्कार उनको शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को देखते हुए जिलाधिकारी औरैया (District Magistrate Auraiya) द्वारा भेंट किया गया। मनीष कुमार की लगातार उपलब्धियों से जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है।
6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ था साक्षात्कार
राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी जिसमे प्रदेश से बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के 91 अध्यापकों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। कुल आवेदनकर्ताओं में केवल 3 शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था। जिसमे से एक औरैया जनपद के मनीष कुमार भी शामिल थे। मनीष कुमार को साक्षात्कार के लिए लखनऊ बुलाया गया । देश की राजधानी दिल्ली में बैठी 6 सदस्यों की ज्यूरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए उनका साक्षात्कार लिया। जिसका परिणाम उनके पाले में आया और उन्हें राष्ट्रीय अध्यापक पुरुस्कार (National Teacher Award) के लिए चयनित किया गया। बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर, मनीष ने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का परिचय दिया है। वहीं मनीष कुमार जनपदवासियों के लिए गौरव और अध्यापकों के लिए आदर्श बन गए हैं।