औरैया : रविवार को औरैया पुलिस ने अपनी काबिलियत और सक्रियता का परिचय देते हुए एक दुकानदार का गुम हुआ मोबाइल फोन महज़ 4 घंटे के अंदर खोजकर वापस सौंप दिया। इस कार्य के लिए औरैया पुलिस की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ब्रहम नगर चौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने संदीप कुमार चतुर्वेदी का मोबाइल फोन, जो जलौन चौराहा स्थित उनकी पेंट की दुकान से गुम हो गया था, इटावा जनपद के बकेवर से बरामद किया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, यह फोन किसी राहगीर को मिला था जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते जल्द से जल्द खोज निकाला। दुकानदार संदीप कुमार चतुर्वेदी ने सदर कोतवाली पुलिस में अपने गुम हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज़ 4 घंटे के अंदर फोन को बकेवर से बरामद कर संदीप को सौंप दिया।
दुकानदार ने खुशी जताते हुए कहा कि “मेरा गुम हुआ मोबाइल फोन पाकर मेरा चेहरा खिल गया। मैं ब्रहम नगर चौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी और पूरी औरैया पुलिस का आभारी हूँ।” इस घटना ने औरैया में लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत किया है। अब लोगों को अपने खोए हुए सामान को वापस पाने की उम्मीद और भी ज्यादा हो गई है। जनता ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना करते हुए औरैया पुलिस का आभार जताया। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग औरैया पुलिस की तारीफ कर रहे हैं- औरैया टाइम्स के लिए विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट