औरैया: जिले की पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में चोरी और लूट की योजना बना रहे गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस संयुक्त अभियान में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। यह कार्यवाही अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में की गई। थाना बिधूना के प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह और एसओजी प्रभारी श्री राजीव कुमार की टीम ने 24 जून 2024 की रात को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान सामपुर रोड पर गयादीन डिग्री कॉलेज के पीछे चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा।
अजय कुमार पुत्र उदयवीर (20 वर्ष), निवासी पुराना बिधूना, थाना बिधूना, जिला औरैया से एक मोबाइल POCO स्लेटी रंग, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और 200 रुपये नगद बरामद हुए हैं। रिषभ सेंगर पुत्र कुशलपाल (20 वर्ष), निवासी ग्राम बन्थरा, थाना बिधूना, जिला औरैया से एक मोबाइल VIVO कम्पनी आसमानी रंग, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और 100 रुपये नगद बरामद हुए हैं। कृष्णा पुत्र बदन सिंह (19 वर्ष), निवासी शिव सिंह पुर, थाना सौरिख, जिला कन्नौज से एक चोरी की मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट) और 100 रुपये नगद बरामद हुए हैं। रिषभ कठेरिया पुत्र प्रमोद (16 वर्ष), निवासी शिव सिंह पुर, थाना सौरिख, जिला कन्नौज से बिना नंबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और मेडिकल स्टोर से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और वे कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। कुल बरामदगी में दो चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें, दो तमंचे 315 बोर और दो जिन्दा कारतूस, दो चोरी के मोबाइल फोन और कुल 400 रुपये नगद शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। अजय कुमार और रिषभ सेंगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से ही मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 392 और धारा 379 शामिल हैं। पूंछतांछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे एक गैंग बनाकर आस-पास के जनपदों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 19 जून 2024 को दिबियापुर रोड पर एक मोबाइल लूट की घटना भी उन्होंने ही अंजाम दी थी।
इस बड़ी सफलता पर औरैया पुलिस की टीम को सराहा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम ने टीम के सदस्यों की सराहना की और उनके सफल प्रयासों को सराहा। यह सफलता पुलिस की मुस्तैदी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का परिणाम है। जिले में इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।