औरैया- जनपद के रुरूगंज में फार्मा क्लीनिक्स कंपनी OyeCare के फ्रेंचाइजी आउटलेट का शुभारंभ हुआ, वहीं उद्घाटन करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुये CEO ए आर आनंद ने बताया कि देश के 60% आबादी तक हाई क्वालिटी की जेनरिक दवाइयां 80% तक कम कीमत में पहुँचाने का प्रयास हम कर रहें हैं, साथ ही वर्ल्ड स्टैंडर्ड प्राइमरी केयर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पूरा फार्मा इंडस्ट्री में 85-90% दवाईयां, जेनेरिक दवाईयां है, जिन्हें कंपनियां फालतू का मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग करके महंगे दामों पर बेच रही है। जिस कारण 60% भारतीय दवाइँया अफोर्ड नहीं कर पाते है, साथ ही देश में स्टैंडर्ड प्राइमरी केयर क्लीनिक्स के अभाव में अधिकतर लोग सेल्फ मेडिकेशन कर रहे है, जिससे उनका स्वास्थ्य और खराब हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ कंपनियों के इस खेल के चलते सिंगल फार्मेसी स्टोर को काफी कम प्रॉफिट मार्जिन मिलता है साथ ही फार्मा मॉल और ऑनलाइन फार्मेसी के लगातार बढ़ने के कारण बहुत सारे सिंगल फार्मेसी स्टोर या तो बंद होने के कगार पर है या काफी कॉम्पटीशन का सामना कर रहे हैं।
मेडिसिन कोई लग्ज़री चीज नहीं है , यह एक काफी बेसिक जरूरत है। OyeCare उन 60% भारतीयों तक डायरेक्ट कई बड़ी मैन्युफैक्चरिंग साइट से टाइअप करके मोनोपली तरीके से कम कीमत में मेडिसिन पहुंचा रही है साथ ही अपने क्लीनिक्स के जरिए स्टैंडर्ड प्राइमरी केयर भी पहुंचा रही है। OyeCare की फ्रेंचाइजी सिर्फ वैसे लोगो को ही दी जाती है जो सिंगल फार्मेसी स्टोर चला रहे है या नया फार्मेसी स्टोर खोलना चाहते है, जिससे उनका प्रॉफिट मार्जिन फार्मा पर मोनोपली तरीके से बढ़कर 40% तक हो जाता है। साथ ही क्लीनिक के जरिए भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है, जिससे टोटल प्रॉफिट मार्जिन पहले की अपेक्षा 200% तक बढ़ जाता है। आने वाले समय में OyeCare कंपनी 500 से अधिक सिटी में लोगों को बिजनेस ऑप्च्युनिटीज देगी साथ ही रोजगार भी मुहैया कराएगी।