डेस्क: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में स्वीकृत मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य 15 दिसम्बर से पहले शुरू कराये जाने के निर्देश दिए हैं,आपको बता दें कि जनपद औरैया में भी मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है। ऐसे में जल्द ही इसके निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है।यह मेडिकल काॅलेज सुलतानपुर,चन्दौली,बुलन्दशहर,पीलीभीत,बिजनौर,कानपुर देहात,कुशीनगर,गोण्डा,कौशाम्बी,सोनभद्र,ललितपुर व लखीमपुर खीरी में प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वीकृत मेडिकल काॅलेजों,राज्य आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय गोरखपुर आदि परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी निर्माण कार्यों के प्रारम्भ के साथ ही उनके पूर्ण होने की तिथि भी निर्धारित होनी चाहिए। किसी भी निर्माण कार्य के लिए अनावश्यक रिवाइज्ड इस्टीमेट प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए,प्राथमिकताएं तय करके निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।